Monday, August 15, 2011

भ्रष्टाचार मिटाओ !!

अन्ना जी,

दुर्भाग्यवश Delhi Police के जवान इस आन्दोलन को शांत एवं सही रूप से चलवाने के बजाये राजनेतिक रूप से हम भारतियों के साथ पेश आ रहे है, अगर मौजूदा सरकार और सुरक्षा कर्मी (Delhi Police) देश के व्यक्तिगत भारतीय अधिकारों का शोषण करती है तो इसके लिए भी हमारी मौजूदा सरकार और सुरक्षा कर्मी (Delhi Police) ही जिम्मेदार है |
हम सभी भारतियों ने अपने कई मुख्य नेताओ को, भारत के हर एक नागरिक की स्वतंत्रता के लिए गवा दिया है और अब आजादी मिलने के बाद हमें कम से कम समाज सेवकों को नहीं खोने देने चाहिए अब वो नेता तो नहीं रहे जिन्हें बचाया जाये लगभग सभी नेतायों पर भर्ष्टाचार के खिलाफ या तो अदालत में या फिर नागरिकों के दिलों में मुक़दमे चल ही रहे है, तो कम से कम समाज सेवकों को तो हमारी जनता, सुरक्षा कर्मी और सरकार को बचाना चाहिए |
हमारे प्रधानमंती जी ने आज सुबह जो विचार प्रकट किये उनके अनुसार संसद को उन्होंने सर्वश्रेष्ठ बतलाया है, इसके अनुसार देश में जनता की नहीं नेताओं की मनमानी चल रही है क्योंकि संसद में भी तो नेता ही बचे है |
भ्रष्टाचार तो मिटके रहेगा .............


जय हिन्द !!

1 comment:

  1. स्वतंत्र दिवस पर ढेरों शुभकामनाएँ तथा वीर शहीदों को सलाम!

    ReplyDelete